Dehradun : देहरादून : थानों में बनाए जाएंगे बाल अपराधियों के लिए सुधार गृह, इस थाने से शुरुआत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून : थानों में बनाए जाएंगे बाल अपराधियों के लिए सुधार गृह, इस थाने से शुरुआत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news
Breaking uttarakhand news
देहरादून : उत्तराखंड के थानों में बाल अपराधियों के लिए बाल सुधार गृह बनाये जाने हैं। इसकी शुरूआत देहरादून के डालनवाला थाने से कर दी गई है। ऐसे अपराधी जो छोटे हैं उनके लिए थानों में अलग से बाल सुधार गृह बनाये जाने हैं जहां पर उनकी काउंसलिंग, मेडिकल और उनसे पूछताछ आदि की जायेगी। थानों में अलग से बाल सुधार गृह बनाये जाने का उद्देश्य ऐसे बच्चों के लिए है, जो जाने-अंजाने अपराध की दिशा में गये हों और उनको सुधार करके वापस शिक्षा की ओर मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। देहरादून के डालनवाला थाने में तैयार किया गया बाल सुधार गृह का बाल आयोग की अध्यक्षा और देहरादून मेयर ने निरीक्षण किया।
देहरादून के डालनवाला थाने में बाल सुधार गृह बनकर तैयार हो गया है यहां पर बाल अपराधियों के अनुकूल माहौल तैयार किया गया है। थाने में बाल अपराधियों की काउंसलिंग के लिए पुलिस के साथ बाल आयोग की टीम भी मौजूद रहेगी।
Share This Article