Dehradun : देहरादून : आधार केंद्र में कोरोना से बचाव के पुख्ता इंतजाम, लोगों को कर रहे जागरुक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून : आधार केंद्र में कोरोना से बचाव के पुख्ता इंतजाम, लोगों को कर रहे जागरुक

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ADHAR CARD

ADHAR CARDदेहरादून : इन दिनों कोरोना वायरस से दुनिया भर में दहशत फैला हुई है। विदेशी यात्राओं पर रोक लगा दी गई है और भारत में भी विदेशियों के आने पर बैन लगा दिया गया है। देश भर में कोरोना से 4500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। डॉक्टर द्वारा मास्क और सेनिटाइजर इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है। वहीं बात करें देहरादून के जीएमएस रोड स्थित आधार सेंटर की तो यहां रोजाना सैंकड़ों लोग आधार कार्ड बनाने के लिए और सुधार में सुधार करने के लिए पहुंच रहे हैं। आधार सेंटर आने वाले लोगों के बचाव के लिए आधार सेंटर द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए है।

आधार केंद्र में रोज आ रहे सैंकड़ों लोग

कोरोना का कहर अब भारत में भी देखने को मिलने लगा है। भारत में कोरोना से दो लोगों की मौत हो चुकी है। पहली मौत कर्नाटक तो दूसरी मौत बीते दिन दिल्ली में हुई। वहीं उत्तराखंड सहित देशभर में कोरोना के चलते अलर्ट जारी किया गया है। जिसको देखते हुए देहरादून के जीएमएस रोड स्थित आधार कार्ड सेंटर अलर्ट हो गया है और आधार सेंटर में आने रोजाना आने वाले सैंकड़ों लोगों के कोरोना से बचाव के लिए पुख्ता इंतेजाम किए हैं। इतना ही नहीं खुद कर्मचारी भी इसके बचाव के लिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं।

इस्तेमाल के लिए दिया जा रहा सेनिटाइजर, की जा रही स्क्रिनिंग

बता दें कि आधार केंद्र के कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों द्वारा मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही आधार केंद्र आने वाले लोगों को भी सेनिटाइज़र का इस्तेमाल कराया जा रहा है। इतना ही नहीं सुरक्षाकर्मियों द्वारा केंद्र में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग भी की जा रही है। इसी के साथ आधार केंद्र द्वारा लोगों को मास्क का इस्तेमाल करने और सेनिटाइजर से बार बार हाथ साफ करने के लिए जागरुक भी किया जा रहा है।

Share This Article