Big News : देहरादून पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सैन्यधाम की रखेंगे नींव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सैन्यधाम की रखेंगे नींव

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Defense Minister Rajnath Singh

Defense Minister Rajnath Singh

देहरादून : उत्तराखंड में चुनावी शंखनाद करने और सैन्यधाम निर्माण के लिए नींव रखने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज देहरादून पहुंच गए हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक केंद्रीय, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने उनका स्वागत किया। सीएम धामी ने रक्षा मंंत्री राजनाथ सिंह के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।।

वहीं इसके बाद राजनाथ सिंह समेत सीएम और तमाम मंत्री देहरादून के गुनियाल गांव के लिए रवाना हो गए। बता दें कि पुरकुल में ही पांचवा धाम सैन्य धाम बनने जा रहा है जिसका शिलान्यास राजनाथ सिंह करेंगे। साथ ही शहीद सम्मान यात्रा का भी आज समापन है।

बता दें कि आज राजनाथ सिंह देहरादून स्थित गुनियाल गांव पुरुकुल में 63 करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रहे विशाल सैन्य धाम की नांव रखेंगे और इस सैन्यधाम के मुख्य प्रवेश द्वार का नाम देश के प्रथम CDS जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा जाएगा।

Share This Article