Big News : रिकॉर्ड ध्वस्त : पिछले 24 घंटे में कोरोना से अब तक सबसे ज्यादा मौतें, एक लाख से कम आए केस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रिकॉर्ड ध्वस्त : पिछले 24 घंटे में कोरोना से अब तक सबसे ज्यादा मौतें, एक लाख से कम आए केस

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
baby death by corona

baby death by corona

नई दिल्ली : देश में भले ही कोरोना कांकेर कम हो गया हो लेकिन बीते 24 घंटेे में मौतों का आंकड़ा जो सामने आया वह हैरान कर देने वाला है. यह मौतों के आंकडे़ ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से रिकॉर्ड 6148 लोगों की मौत हुई है। हालांकि कोरोनाा का कहर देश में कम हुआ है। तीसरे दिन एक लाख से कम नए संक्रमण मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 94,052 नए कोरोना केस आए और 6148 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना से एक लाख 51 हजार 367 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही बीते एक दिन में देश भर में कोरोना के 63,463 एक्टिव केस कम हो गए। देश में मंगलवार को कोरोना के 92,596 केस दर्ज किए गए थे। देश में आज लगातार 28वें दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.22 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 94 फीसदी से ज्यादा हो गया है। एक्टिव केस घटकर 5 फीसदी से कम हो गए

Share This Article