Dehradun : आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी देगा 'दामिनी एप', सिर के बाल खड़े हो जाएं और त्वचा.... - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी देगा ‘दामिनी एप’, सिर के बाल खड़े हो जाएं और त्वचा….

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ankita lokhande

ankita lokhandeदेहरादून : मानसून शुरु होते ही उत्तराखंड में कहर बरपना शुरु हो गया। प्रकृति ने प्रकोप दिखाना शुरु कर दिया है। बारिश के कारण कई रास्ते बंद हो गए हैं। वहीं बात करें आकाशीय बिजली की तो बिहार राज्य में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। बिजली के कारण कई परिवार औऱ घर तबाह हो गए। हर ओर हाहाकार मचा हुआ है।

दामिनी एप जारी करेगा बिजली गिरने का अलर्ट

वहीं उत्तराखंड में मौसम और बिजली गिरने के अलर्ट को देखते हुए एक एप का लिंक जारी किया है जो की आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट आम इंसान को देगा। जी हां इस ऐप का नाम है दामिनी एप…भारतीय मौसम विभाग के दामिनी एप का लिंक उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने भी अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इस एप पर जीपीएस लोकेशन के 40 किलोमीटर परिधि में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना को लेकर पूर्व चेतावनी मिल जाएगी।

आइआइटीएम द्वारा तैयार किया गया एप

ये एप आइआइटीएम पुणे की ओर से तैयार किया गया है जो की बिजली गिरने का अलर्ट जारी करेगा ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।इतना है नहीं ये एप बिजली गिरने के बचाव और उपाय के तरीके भी बताएगा। आकाशीय बिजली चमक रही है और आपके सिर के बाल खड़े हो जाएं व त्वचा में झुनझुनी होने लगे तो फौरन नीचे झुककर कान बंद कर लें। क्योंकि यह इस बात का सूचक है कि आपके आसपास बिजली गिरने वाली है।

उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अधिकारिक वेबसाइट पर एप का लिंक डाल दिया गया है। जिसे डाउनलोड कर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना वाले क्षेत्रों में जाने से बचा जा सकता है।

Share This Article