Haridwar : कोरोना पर प्रहार, बस कुछ घंटे का इंतजार, हरिद्वार में 4 बूथों पर लगेगी वैक्सीन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कोरोना पर प्रहार, बस कुछ घंटे का इंतजार, हरिद्वार में 4 बूथों पर लगेगी वैक्सीन

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
corona vaccine

corona vaccine

रुड़की : देश में 16 जनवरी से कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो जाएगी। 16 जनवरी से कोरोना पर वैक्सीन से प्रहरा किया जाएगा जिसमे चंद घंटे बाकी है। उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीन पहुंच चुकी है। कोरोना वैक्सीन को जिले भर में निर्धारित संख्या में भेजा दिया गया है। अब 16 जनवरी को प्रदेश भर में टीकाकरण होगा। टीकाकरण के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन हो इसका विशेष रुप से ध्यान रखा जाएगा।

वहीं बता दें कि हरिद्वार में प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर एक सत्र में प्रतिदिन अधिकतम 100 लोगों को ही टीके दिए जाएंगे। हरिद्वार जिले में चार जगह टीकाकरण की जगह को चिन्हित किया गया है। मंगलौर के नारसन में कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत की जाएगी जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा और स्वास्थ्य कर्मी सहित 100 लोगों को टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण के दौरान मंगलौर के नारसन स्वास्थ्य केंद्र पर सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। आपातकालीन स्थिति में भी मेडिकल टीम को तैनात किया जाएगा, जिससे टीकाकरण करते समय किसी भी तरह की परेशानी होने पर हायर सेंटर रेफर किया जा सके।

Share This Article