Udham Singh Nagar : उधमसिंह नगर में आज 4 लोगों में कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 61 - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उधमसिंह नगर में आज 4 लोगों में कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 61

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
appnu uttarakhand news

ऊधमसिंहनगर जिले में चार और कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद अब जिले का आंकड़ा 61 हो चुका है। ये चारो संक्रमित मरीज महाराष्ट्र से लौटे थे और उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंतनगर क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया गया था। चारों संक्रमित मरीज उधम सिंह नगर जिले के रहने वाले हैं। अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 61 हो चुकी है जिसमें से 7 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं जानकारी के मुताबिक चारो मरीज कुछ दिन पूर्व महाराष्ट्र से लौटे थे जिन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंतनगर क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया गया था स्वास्थ्य विभाग ने 27 मई को सैंपल लेते हुए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में जांच के लिए भेजे थे आज चारो लोगों के सैंपल पॉजिटिव आए हैं। जिसमे से 3 संक्रमित मरीज खटीमा, 1 मरीज किच्छा का रहने वाला है।

वही डिप्टी सीएमओ अविनाश खन्ना ने बताया कि जिले में चार और मामले सामने आए हैं अब जिले में संक्रमितों की संख्या 61 हो चूकि है। जिनमे से 7 मरीज ठीक हो चुके है जबकि 54 मरीजो का अभी उपचार किया जा रहा है।
Share This Article