Dehradun : CM त्रिवेंद्र रावत ने दी क्रिसमस की बधाई, कहा-उत्तराखण्ड में सभी पर्वों को मिलजुल कर मनाने की परम्परा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

CM त्रिवेंद्र रावत ने दी क्रिसमस की बधाई, कहा-उत्तराखण्ड में सभी पर्वों को मिलजुल कर मनाने की परम्परा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
25 DECEMBER

25 DECEMBER

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने क्रिसमस के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों विशेषकर ईसाई समुदाय के लोगों को शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि आधुनिक समाज में नैतिक मूल्यों, विश्व शांति और मानव जीवन की गरिमा की स्थापना के लिये प्रभु ईसा मसीह के पवित्र वचनों की सार्वभौमिक प्रासंगिकता है। क्रिसमस का यह पर्व हमें ईसा मसीह के सिद्धान्तों एवं उनकी शिक्षाओं की याद दिलाता है, जिन्होंने समाज में समरसता, समभाव, प्रेम एवं शान्ति के लिए कार्य कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि क्रिसमस का त्यौहार भाईचारे की भावना और खुशियों को बांटने का उत्सव है। उत्तराखण्ड में सभी पर्वों को मिलजुल कर मनाने की श्रेष्ठ परम्परा रही है। यीशु मसीह के जन्म के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला यह त्यौहार उनके बलिदान, सेवा, त्याग, प्रेम और करूणा जैसे आदर्शो का अनुसरण करने का संदेश देता है।

Share This Article