Big News : सीएम त्रिवेंद्र रावत कोरोना पॉजिटिव, CM योगी आदित्यनाथ ने की जल्द स्वास्थ होने की कामना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सीएम त्रिवेंद्र रावत कोरोना पॉजिटिव, CM योगी आदित्यनाथ ने की जल्द स्वास्थ होने की कामना

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
CM TRIVENDRA RAWAT

CM TRIVENDRA RAWAT

देहरादून : बीते दिन शुक्रवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई जिसके बाद शासन में हड़कंप मच गया। आसोलेशन में जाने से पहले सीएम ने बैठक ली थी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलाधिकारियों से बात की थी। साथ ही इससे पहले कैबिनेट बैठक में हिस्सा लिया था। सीएम के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अफसरशाही में हड़कंप मच गया है।

वहीं बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री रावत के आत्मबल, जीवटता, जुझारूपन एवं धैर्य से पूरक व्यक्तित्व के समक्ष कोरोना संक्रमण का परास्त होना निश्चित है। कहा कि बाबा केदारनाथ के आशीर्वाद से रावत शीघ्र स्वस्थ होकर पुन: जनसेवा के कार्यों में सक्रिय होंगे। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने भी मुख्यमंत्री के कोरोना से शीघ्र उबरने और स्वस्थ होने की कामना की है। कहा कि मुख्यमंत्री शीघ्र ही कोरोना को मात देकर आमजनता के बीच पूर्व की भांति जाएंगे और अधिक ऊर्जा के साथ विकास कार्यों को गति देने के साथ ही सेवा में जुट जाएंगे

Share This Article