Big News : चमोली ब्रेकिंग : पत्नी की हत्या करके कर दिया था अंतिम संस्कार, बेटे ने की पुलिस से शिकायत फिर खुली पोल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चमोली ब्रेकिंग : पत्नी की हत्या करके कर दिया था अंतिम संस्कार, बेटे ने की पुलिस से शिकायत फिर खुली पोल

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
chamoli police

chamoli police

चमोली : जोशीमठ कोतवाली पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपी ने पत्नी की हत्या कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया था बेटे की शिकायत पर पुलिस ने जांच की और हत्यारा पति चंद घंटों में गिरफ्तार हुआ.

पुलिस के मुताबिक बीते बृहस्पतिवार को अभिषेक कुमार ने कोतवाली जोशीमठ आकर तहरीर दी कि मेरे सौतेले पिता अमित कुमार पुत्र प्रकाश लाल ने अपने परिजनों के साथ मिलकर मेरी मां सरिता देवी की हत्या के बाद अंतिम संस्कार भी कर दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दाखिला तहरीर के आधार पर अमित कुमार के खिलाफ कोतवाली में आईपीसी की धारा 302/201 में मुकदमा दर्ज किया गया। जिसकी विवेचना एसएसआई हेमकांत सेमवाल को सौंपी गई। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम ने कुशल सुरागरसी-पतारसी से अमित कुमार पुत्र प्रकाश लाल उर्फ ओमप्रकाश को बृहस्पतिवार को ही रात्रि लगभग सवा 8 बजे हेलंग से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम में एसएसआई हेमकांत सेमवाल, कांस्टेबल अवतार सिंह, कांस्टेबल विकास शामिल थे।

Share This Article