Champawat : सभासद पति के हमलावरों पर मुकदमा दर्ज, 5 नामजद, 25 अज्ञातों पर मुकदमा दर्ज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सभासद पति के हमलावरों पर मुकदमा दर्ज, 5 नामजद, 25 अज्ञातों पर मुकदमा दर्ज

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Badrinath

Badrinath

टनकपुर। 14 अगस्त को बस स्टेशन के पीछे वार्ड न 04 के कंटेंटमेंट जोन के लोगो को पाबंदी लांघना औऱ सभासदपति को सड़कों में दौड़ाकर हमलावर होना भारी पड़ गया। कोतवाली पुलिस ने सभासद के पति की तहरीर के आधार पर पांच नामजद तथा 25 अन्य लोगो पर बलबे सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि बस स्टेशन के पीछे स्थित इमली पड़ाव वार्ड 04 के क्षेत्र को प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया है। क्षेत्र के लोग प्रशासनिक प्रतिबंधों से आजिज हो चुके हैं। 14 अगस्त को वे लोग कंटेनमेंट की सीमा को लांघ कर तहसील पहुंचे और एसडीएम से वार्ता की। इसके बाद गुस्साए लोगों का सभासद हुमा अंसारी के पति वकील अंसारी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। कुछ ही देर बाद वार्ड के लोग सभासद पति पर भड़क गए। विवाद इतना बढ़ गया कि वार्ड के लोगों ने कथित तौर पर सभासद के पति को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था। तब मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत करा दिया था, लेकिन बाद में सभासद पति ने हमला करने वालों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी।

पुलिस ने आरोपी नईम, रेशू, नासिर, शाहिद और प्रीति सक्सेना के अलावा 25 अन्य लोगों के खिलाफ बलवा की धारा 147 के अलावा 323, 504, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की तफ्तीश जारी है। बताते चले कि उपरोक्त घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है l

Share This Article