Big News : बीएसएफ को मिली बड़ी कामयाबी, भारत-पाक सीमा पर पकड़ी 64 किलो हेरोइन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बीएसएफ को मिली बड़ी कामयाबी, भारत-पाक सीमा पर पकड़ी 64 किलो हेरोइन

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Badrinath
Badrinathडेरा बाबा नानक में भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। जी हां बीएसएफ की 10 बटालियन के जवानों ने पाकिस्तानी नशा तस्करों की बड़ी मात्रा में हेरोइन पकड़ी है। बीएसएफ की चौकी नांगली के पास जवानों ने 60 पैकेट हेरोइन बरामद की है। जिसमें 64 किलो हेरोइन थी। इसे पाकिस्तानी तस्कर भारत भेजने की फिराक में थे।

कपड़े में बंधे हेरोइन के पैकेट रावी नदी के जरिए भेजे जा रहे थे। जल मार्ग में संदिग्ध वस्तु दिखने पर जब तलाशी ली गई तो हेरोइन निकली। बीएसएफ के डीआईजी राजेश शर्मा का कहना है कि इससे पहले भी कई बार जवानों ने पाकिस्तानी तस्करों की हेरोइन की खेप बरामद की है। रविवार को प्रेसवार्ता में डीआईजी ने बताया के शनिवार देर रात 2.45 बजे के करीब रावी नदी के नजदीकी बीएसएफ की नंगली चेक पोस्ट पर तैनात जवानों को दरिया में भारत की तरफ कुछ संदिग्ध हलचल महसूस हुई।

जवानों के सर्च करने पर घास के अंदर से एक कपड़े की पाइप से 60 पैकेट हेरोइन बरामद हुए। उन्होंने बताया कि हेरोइन की खेप पाकिस्तानी नशा तस्कर रावी नदी के रास्ते कपड़े के एक पाइप से भेज रहे थे। इसको 1500 मीटर लंबी रस्सी के सहारे बांध गया था। हेरोइन के हर एक पैकेट को ब्लैडर में लपेटा गया था। डीआईजी ने बताया कि फिलहाल मौके से कोई तस्कर पकड़ा नहीं गया है। हेरोइन बरामद करने वाले जवानों को सम्मानित किया जाएगा।

Share This Article