National : प्रोटोकाल तोड़ केंद्रीय मंत्री डॉ. कराड ने बचाई यात्री की जान, पीएम मोदी ने की तारीफ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

प्रोटोकाल तोड़ केंद्रीय मंत्री डॉ. कराड ने बचाई यात्री की जान, पीएम मोदी ने की तारीफ

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
INDIGO FLIGHT

INDIGO FLIGHT

डॉक्टर भगवान का रुप होते हैं….इस सच साबित कर दिखाया केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डाक्टर भागवत कराड ने। दरअसल सोमवार को डॉक्टर भागवत कराड दिल्ली से मुंबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे। इस दौरान उनके पीछे की सीट पर सफर करने वाले एक यात्री की तबीयत अचानक खराब हो गई। क्रू मेंबर्स ने मदद की अपील की, जिसे सुनते ही केंद्रीय मंत्री डाक्टर कराड ने एक पल का समय गंवाए बिना उक्त यात्री को प्राथमिक उपचार दिया और जान बचा ली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केंद्रीय मंत्री डाक्टर कराड के इस काम की सराहना की है। इंडिगो एयरलाइंस ने इसके लिए केंद्रीय मंत्री कराड की तारीफ की और ट्वीट कर आभार व्यक्त किया है। एयरलाइंस ने ट्वीट में लिखा, ‘हम आपका हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। अपने कर्तव्य के प्रति आप हमेशा जागरूक रहे, इसके लिए केंद्रीय मंत्री की हम पूरी ईमानदारी के साथ प्रशंसा करते हैं। डाक्टर भागवत कराड एक साथी यात्री की मदद करने के लिए आपका स्वैच्छिक समर्थन काफी प्रेरणादायक है।

इसके लिए केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है और कहा कि आपकी ही दिखाई राह ‘सेवा और समर्पण’ के जरिए देश और जनता की सेवा का अनुसरण कर रहा हूं।

Share This Article