Highlight : उत्तराखंड में भाजपा नेता की बेटी के साथ छेड़छाड़, मारपीट करने का भी आऱोप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में भाजपा नेता की बेटी के साथ छेड़छाड़, मारपीट करने का भी आऱोप

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
devbhoomi news

devbhoomi news

हल्द्वानी की बनभूलपुरा पुलिस ने गांधीनगर में भाजपा नेता की बेटी के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। बता दें कि इसकी शिकायत नेता और उनकी बेटी ने पुलिस से की। पुलिस ने इस मामले में एक युवक के खिलाफ मुकदमा किया है। साथ ही नेता का आरोप है कि उनके परिवार के साथ मारपीट भी की गई है। पुलिस ने इस आरोप के तहत पांच युवकों के खिलाफ बलवा की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस छेड़खानी के आरोपी की तलाश कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता ने पुलिस को दी तहरीर में शिकायत की कि शनिवार को भाजपा की ओर से बैठक बुलाई गई थी। कहा कि इस बैठक में भाजपा प्रत्याशी को भी बुलाया था। उनके आने से पहले गांधीनगर निवासी राजा ने उनकी नाबालिग बेटी के साथ मारपीट और छेड़खानी की। इसके अलावा बहन को भी पीटा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर राजा के खिलाफ धारा 354, 7/8 पॉक्सो एक्ट और सुंदर, शिवम, राज, सौरभ और मुकुल के खिलाफ बलवा का मुकदमा दर्ज किया है। मामले की विवेचना कोतवाली की उपनिरीक्षक सीमा आर्या कर रही हैं।

Share This Article