देहरादून : यूपी सहित उत्तराखंड से बड़ी खबर है। बता दें कि आज मंगलवार को चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 11 सीटों पर चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है जिससे हलचल बढ़ गई है। बता दें कि यूपी-उत्तराखंड में कुल 11 सीटों के लिए चुनाव होना है जिसके लिए चुनाव आयोग ने 9 नवंबर की तारीख का ऐलान किया है।
चुनाव आयोग ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश की 10 और उत्तराखंड की 1 सीट पर काबिज सदस्यों का कार्यकाल 25 नवंबर को खत्म हो रहा है। वहीं चुनाव आयोग ने बयान में कहा कि “दो राज्यों में पर्यवेक्षक के रूप में मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को नियुक्त किया गया है. दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों को निर्देश दिया गया है कि चुनाव के आयोजन की व्यवस्था करते समय COVID-19 रोकथाम उपायों के बारे में निर्देशों को सुनिश्चित करने के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी की तैनाती की जाए।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में जिस एक राज्यसभा सीट पर चुनाव होना है उसमे अभिनेता राज बब्बर सांसद है। उनका कार्यकाल 25 नवंबर को खत्म हो रहा है।. इन सीटों पर चुनाव के लिए अधिसूचना 20 अक्टूबर को जारी की जाएगी। नामांकन की तारीख 27 अक्टूबर है वही, 2 नवंबर तक नामांकन वापस लिए जाएंगे। मतगणना मतदान के बाद 9 नवंबर की शाम को की जाएगी.