Big News : उत्तराखंड से बड़ी खबर : इस बार गैरसैंण में होगा बजट सत्र, सरकार ने मांगा जनता से सुझाव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर : इस बार गैरसैंण में होगा बजट सत्र, सरकार ने मांगा जनता से सुझाव

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
CM TRIVENDRA RAWAT IN GAIRSAIN

CM TRIVENDRA RAWAT IN GAIRSAIN

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इस बार का बजट सत्र गैरसैंण में आयोजित किया जायेगा।  सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि इस महत्वपूर्ण सत्र में राज्य के विकास का भावी रोडमैप तैयार किया जायेगा। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने समाज के प्रबुद्ध लोगों एवं युवाओं, महिलाओं से पुनः अपील की है कि ‘‘आपका बजट आपके सुझाव’’ के तहत अपने अमूल्य सुझाव जरूर दें। अभी भी जो सुझाव प्राप्त होंगे। उन महत्वपूर्ण सुझावों को ध्यान में रखकर बजट तैयार किया जायेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि बजट में समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा जायेगा। इसके लिए जितने महत्वपूर्ण सुझाव आयेंगे, उन सुझावों को ध्यान में रखकर बजट बनाया जायेगा। बजट 2021-22 के लिए 20 जनवरी 2021 तक जनता से सुझाव मांगे गये हैं।

इस पर शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक का कहना है कि गैरसैंण का विकास सरकार की प्राथमिकता में है और इस बार बजट सत्र को करने को लेकर गैरसैंण में सरकार तैयारी कर रही है।

Share This Article