Highlight : उत्तराखंड में बड़ा गड़बड़झाला : फर्जी ट्रांसफर आदेश लेकर ज्वाइनिंग के लिए पहुंचे RTO अफसर, ऐसे हुआ खुलासा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में बड़ा गड़बड़झाला : फर्जी ट्रांसफर आदेश लेकर ज्वाइनिंग के लिए पहुंचे RTO अफसर, ऐसे हुआ खुलासा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ankita lokhande

ankita lokhandeदेहरादून : उत्तराखंड में परिवहन सचिव ने दो आरटीओ का ट्रांसफर कर दिया। आदेश लेकर आरटीओ ज्वाइन करने भी पहुंच गए। इतना सबकुछ होने के बाद भी किसी को इसकी भनत तक नहीं लगी कि असल मामला क्या है। जब उस पर से पर्दा उठा तो सबके होश उड़ गए। मामले की सच्चाई सामने आने के बाद अधिकारी भी हैरान हैं।

दरअसल, किसी ने परिवहन सचिव के फर्जी दस्तखत बनाकर दो आरटीओ के ट्रांसफर आदेश जारी कर दिये। इन आदेशों मे उपायुक्त सुधांशु गर्ग और संभागीय परिवहन अधिकारी के ट्रांसफर आदेश जारी किए गये थे। दोनों अधिकारी ट्रांसफर वाली जगह पर ज्वाइन करने की तैयारी भी कर चुके थे, लेकिन उससे पहले ही पूरे मामले का खुलासा हो गया।

19 जून को जारी इस तबादला आदेश में पत्रांक संख्या-2127 लिखी हुई है। माना जा रहा है कि यह आदेश पुराने ट्रांसफर आदेश को स्कैन करके तैयार किया गया है। हालांकि अब तक इसकी स्थिति साफ नहीं हुई है। हालांकि इस बात की सच्चाई तभी पता चल पाएगी, जब जांच में सबकुछ साफ होगा। आरटीओ दिनेश पठोई ने इस बारे में परिवहन सचिव शैलेश बगोली से मिली। उसके बाद पता चला कि उन्होंने ऐसा कोई आदेश ही जारी नहीं किया है।

Share This Article