उत्तराखंड पुलिस विभाग में भी कोरोना न कहर बरपाना शुरु कर दिया है। पुलिस विभाग में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। पुलिसकर्मी दिन रात ड्यूटी कर लोगों को कोरोना से बचने के लिए निममों का पाठ पढ़ा रहे हैं तो ऐसे में वो खुद लोगों के सम्पर्क में आने से संक्रमित हो रहे हैं। बड़ी उधमसिंह नगर के रुद्रपुर कोतवाली से है जहां दो एसएसआई समेत 10 पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर है। इस खबर से उधमसिंह नगर समेत पूरे उत्तराखंड पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
रुद्रपुर के कोतवाल दो एसएसपी सहित 10 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। कोतवाल की जांच रिपोर्ट कल देर रात पॉजिटिव आई थी जिसके बाद कोतवाली में तैनात दो एसएसपी और दरोगा सहित पुलिसकर्मियों का रैपिड टेस्ट किया गया जिसमें 10 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित आने के बाद रुद्रपुर कोतवाली को सील कर दिया अब कोतवाली के सभी काम बाजार चौकी से किये जायेंगे। कोतवाली रुद्रपुर के कोतवाल को पिछले 4 दिनों से बुखार की शिकायत होने के बाद उनके सेम्पल कोरोना जांच के लिए भेजे गए जिसमे कल कोतवाल की रिपोर्ट कोरोना जांच में पॉजिटिव आई है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें कोविड-19 केयर सेंटर मैं भर्ती किया है।
एहतियात के रूप में कोतवाली को सील कर दिया गया है अगले 3 दिनों तक कोतवाली को सैनिटाइजिंग किया जाएगा। ऊधमसिंहनगर जिले में कोरोना का कहर बरकरार है। पहले थाना ट्रांजिट कैम्प में दरोगा और थानाध्यक्ष के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद अब कोरोना ने रुद्रपुर के कोतवाल को अपनी चपेट में लिए है। जिसके बाद से ही कोतवाली में हड़कम्प मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोतवाल को कोविड 19 केयर सेंटर में भर्ती किया गया है। इसके साथ ही कोतवाली को पूरी तरह से सील किया गया है। कुछ दिनों के लिए कोतवाली से सम्बंधित कार्य बाजार चौकी ओर आदर्श कालोनी चौकी से संचालित किया जाएगा।
इसी के साथ अगले तीन दिनों तक कोतवाली को सेनेटाइजिंग ओर कोतवाल के क्लोज कांटेक्ट में आये पुलिस कर्मियों के सेम्पलिंग भी कराई जाएगी। एसपी सिटी देवेन्द्र पिंचा ने बताया कि रुद्रपुर कोतवाल की जाच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोतवाली को सील कर दिया गया है कोतवाल के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है उनके सैंपल कराये जाएंगे। इसके साथ ही अगले 3 दिनों तक कोतवाली का कार्य चौकियों से किया जाएगा। इसके अलावा फोर्स को ब्रीफ किया जाएगा कि चेकिंग के दौरान हेड मास्क लगा कर चेकिंग अभियान चलाया जाए।