Big News : उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग : SSP ऑफिस में 14 अधिकारी-कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, घर से काम करने के निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग : SSP ऑफिस में 14 अधिकारी-कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, घर से काम करने के निर्देश

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
BJP SARKAR
UDHAM SINGH NAGER SSP
BJP SARKAR
UDHAM SINGH NAGER SSP

रुद्रपुर : कोरोना का कहर देशभर में जारी है। अब एक दिन में 70 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं तो वहीं 54 हजार कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। बात करें उत्तराखंड की तो उत्तराखंड में भी कोरोना का कहर जारी है। उत्तराखंड में अब पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं. वहीं बड़ी खबर उधमसिंह नगर एसएसपी कार्यालय से सामने आई है। जी हां खबर है कि एसएसपी कार्यालय बंद कर दिया गया है। यहां 14 अधिकारी-कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद एसएसपी कार्यालय को तीन दिन के लिए सील कर दिया गया है। किसी भी प्रकार की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। एसएसपी ने अधिकारियों कर्मचारियों को घर से काम करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी मिली है कि कोतवाली में तैनात 110 अधिकारी और कर्मचारियों का सैंपल जांच के लिए लिया गया था जिसमे से 14 अधिकारी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे कोतवाली में हड़कंप मच गया है। एसएसपी कार्यालय तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। पूरी कोतवाली को सैनिटाइज किया गया है। हालांकि इसकी अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि कुल कितने अधिकारी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं लेकिन खबर है कि 13 से 14 कर्मचारीकोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

 इस पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने एसएसपी कार्यालय को तीन दिन बंद रखने के निर्देश दिए हैं। अब कार्यालय सोमवार खुलेगा। इस बीच एसएसपी कार्यालय में आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि कार्यालयमें सैनेटाइज किया जाएगा। अधिकारी अपने कार्य घरों से करेंगे।

Share This Article