देहरादून : देहरादून के प्रेमनगर से बड़ी खबर है। जानकारी मिली है कि नाबालिग से अश्लील हरकत का आरोपी मशूहर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। जानकारी मिली है कि बीते दिनों पीड़ित के परिजनों नें प्रेमनगर पुलिस को शिकायत की थी और मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं शिकायत मिलने के बाद डॉक्टर को नाबालिग के अश्लील हरकत करने के आरोप में पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार किया था। आरोपी प्रेमनगर का प्रसिद्ध डॉक्टर है। वहीं इस पर एसपी सिटी श्वेता चौबे का बयान सामने आया है। श्वेता चौबे ने कहा कि पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के वक्त पूरे एतियात बरते थे। पुलिस ने सुबह आरोपी को कोर्ट में पेश करने से पहले ही पीपीई किट पहनकर सुबह मेडिकल कराया था। वहीं इस सूचना के बाद प्रेमनगर इलाके के व्यपारियो में भी हड़कम्प है।डॉक्टर के क्लिनिक आने जाने वालों का दिन भर सिलसिला लगा रहता था।
जानकारी मिली है कि पुलिस कर्मियों ने आरोपी से पूछताछ के दौरान और बयान रिकॉर्ड करने के दौरान पीपीई किट पहना था। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पुलिस ने पूरी जरूरी सावधानी बरती थी। वहीं प्रेमनगर थाने को सैनिटाइज कराया जा रहा है। जानकारी ये भी मिली है कि आरोपी को कोर्ट में पीपीई किट पहनकर ही पेश किया गया है।