Big News : बड़ी खबर : आमिर खान के घर कोरोना का हमला, ड्राइवर, 2 सुरक्षाकर्मी और रसोईया कोरोना पॉजिटिव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : आमिर खान के घर कोरोना का हमला, ड्राइवर, 2 सुरक्षाकर्मी और रसोईया कोरोना पॉजिटिव

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ankita lokhande

ankita lokhandeकोरोना का कहर देश में जारी है। वहीं कोरोना से कोई नहीम बच पाया है। बच्चा हो या बूढ़ा युवा हो या जवान कोरोना ने किसी को नहीं बख्शा। वहीं कोरोना की चपेट में बॉलीवुड हस्तियां भी आई हैं। वहीं बड़ी खबर है कि आमिर खान के घर से हैं. जी हां कोरोना अब आमिर खान के घर पहुंच गया है।

जानकारी मिली है कि आमिर खान की टीम के 7 सदस्यों के कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं जिनमें ड्राइवर, उनके दो सुरक्षाकर्मी और एक रसोईया भी शामिल हैं.

आमिर खान का स्टेटमेंट

आमिर खान की ओर से एबीपी न्यूज़ को जारी एक बयान में कहा गया है कि “मैं आप लोगों को सूचित करना चाहता हूं कि मेरे स्टाफ के कुछ सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव है. इसका पता चलते ही उन्हें तुरंत क्वारंटीन कर लिया गया है. बीएमसी के अधिकारियों ने प्रभावी कदम उठाते हुए उन्हें तुरंत मेडिकल फैसिलीटी में ले गये. मैं बीएमसी का शुक्रगुजार हूं कि उनकी अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है और उन्होंने तुरंत पूरी सोसायटी का अच्छी तरह से सैनिटाइजेशन किया है. हममें से बाकी लोगों का टेस्ट किया गया है और हम सबका टेस्ट नेगेटिव आया है. फिलहाल मैं अपनी मां के टेस्ट के लिए जा रहा हूं और वो आखिरी शख्स हैं जिन्हें इस सबके बारे में पता है. दुआ करें कि मेरी मां भी नेगेटिव निकलें”.

Share This Article