Big News : देहरादून ब्रेकिंग : दारोगा और 4 कांस्टेबलों को लापरवाही पड़ी भारी, एसएसपी ने की कार्रवाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून ब्रेकिंग : दारोगा और 4 कांस्टेबलों को लापरवाही पड़ी भारी, एसएसपी ने की कार्रवाई

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
curfew in dehradun

आज देहरादून जिले कप्तान ने शहर क्षेत्र के चेकिंग पॉइंटों का निरीक्षण किया जा रहा था।निरीक्षण के दौरान प्रिंस चौक बैरियर ड्यूटी का औचक निरीक्षण किया गया तो निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने देखा कि बैरियर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा चेकिंग सतर्कता से नहीं की जा रही थी। आने जाने वाले वाहनों को रोककर पूछताछ नहीं की जा रही थी । इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ड़यूटी में लापरवाही बरतने पर उपनिरीक्षक ऋषिराम, का0 विनोद सिंह ,का0 बलवीर सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाज़िर किया गया और साथ ही महिला कानि0 संतोषी राणा और महिला कानि0 सुधा 40 बटालियन पीएसी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए कमांडेंट 40 पीoएoसीo को पत्राचार किया गया है।

Share This Article