Big News : उत्तराखंड ब्रेकिंग : शहीद राजेंद्र नेगी का पार्थिव शरीर लाया गया देहरादून, कल सुबह सीएम देने पहुंचेंगे श्रद्धांजलि - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : शहीद राजेंद्र नेगी का पार्थिव शरीर लाया गया देहरादून, कल सुबह सीएम देने पहुंचेंगे श्रद्धांजलि

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ABOUT INDIAN ARMY

ABOUT INDIAN ARMYदेहरादून : जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में 8 जनवरी को ड्यूटी से लापता हुए देहरादून के अंबीवाला निवासी हवलदार राजेंद्र नेगी का पार्थिव शरीर आज पौने 8 बजे देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया गया है। शहीद का पार्थिव शरीर देहरादून के मिलिट्री अस्पताल में रखा गया है, जहां कल सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके अंबीवाला स्थित आवास पर पहुंचाया जाएगा और शहीद का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। वहीं सुबह सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत उनके आवास पर शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे।

बता दें कि देहरादून निवासी शहीद हवलदार राजेंद्र नेगी का 8 जनवरी को ड्यूटी के दौरान बर्फ में फिसलने से लापता हो गए थे। सेना द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया और कई महीने तक ना मिलने के बाद सेना ने उन्हें शहीद का दर्जा दे दिया था लेकिन परिवार वाले उन्हें शहीद मानने को तैयार नहीं थे। परिवार वाले हवलदार राजेंद्र नेगी का पार्थिव शरीर मांग रहे थे। वहीं बीते दिनों 8 महीने बाद बर्फ पिघलने के बाद सेना के सर्च ऑपरेशन के दौरान उनका पार्थिव शरीर बरामद हुआ है और जो कि आज देहरादून लाया गया है। कल उनका सैन्य सम्मान के साथ संस्कार किया जाएगा। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे जिसके बाद हरिद्वार घाट में शहीद का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Share This Article