Highlight : गजब : उत्तराखंड के कोर्ट भी खतरे में, संदिग्धों ने तोड़े ताले, मौके पर SSP पहुंचे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

गजब : उत्तराखंड के कोर्ट भी खतरे में, संदिग्धों ने तोड़े ताले, मौके पर SSP पहुंचे

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

हल्द्वानी : उत्तराखंड में गजब का मामला सामने आया है। इस मामले को देख कहा जा सकता है कि अब उत्तराखंड में कोर्ट भी सेफ नहीं हैं। जी हां हल्द्वानी के जजी कोर्ट में अज्ञात लोगों द्वारा कोर्ट के ताले तोड़े गए हैं। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी सुनील कुमार मीणा समेत भारी पुलिस फोर्स जजी कोर्ट पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। साथ ही पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी।

वहीं बार एसोसिएशन अध्यक्ष का कहना है कि न्यायालय की सुरक्षा पहले से ही कम है। ना तो कोर्ट परिसर में सीसीटीवी कैमरे हैं और ना ही पर्याप्त सुरक्षा है। हालांकि पुलिस अभी इस बात की छानबीन कर रही है कि कहीं आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने न्यायालय में किसी प्रकार की फाइलों को कोई नुकसान तो नहीं पहुंचाया है। वहीं एसएसपी सुनील कुमार मीणा का कहना है की पूरे मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है, हालांकि कोर्ट परिसर में दो गार्डों की ड्यूटी रहती है, बावजूद उसके न्यायालय के अंदर जजों के रूम के ताले कैसे टूट गए यह भी एक बड़ा सवाल है।

Share This Article