झारखंड में बड़ा रेल हादसा हो गया है। यहां मंगलवार सरायकेला-खरसावां जिले में सुबह ट्रेन नंबर 12810 मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना में दो लोगों की मौत की खबर है। वहीं इस घटना में 20 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों में पांच लोगों को हल्की चोटें आई हैं जिनका घटनास्थल पर ही इलाज किया गया है। हालांकि, कुछ यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
22 में से 18 डिब्बे पटरी से उतरे
जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना जमशेदपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर बड़ाबांस के पास सुबह 3 बजकर 45 मिनट पर हुई। मुंबई हावड़ा मेल के 22 में से 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें बी4 डिब्बे में एक यात्री की मौत हुई है। वहीं, इस कोच में एक अन्य शख्स के फंसे होने की खबर सामने आ रही है। बताया गया है कि कुल 16 यात्री डिब्बे थे, एक पैंट्री कार थी, जबकि एक पावर कार थी। जिस जगह यह दुर्घटना हुई वह पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां की सीमाओं के करीब है।
कैसे हुआ हादसा?
बताया जा रहा है कि यहां पर दो दिन पहले एक मालगाड़ी डिरेल हुई थी, जिसके वैगन ट्रैक पर ही थे। मुंबई मेल एक्सप्रेस दूसरे ट्रेक से आ रही थी और पहले से ट्रैक पर अड़े डिब्बों से टकरा गई। इस हादसे के बाद 18 बोगियां पटरी से उतर गई। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली ट्रेन सोमवार रात 11:02 बजे के बजाए 02:37 बजे टाटानगर पहुंची। यहां दो मिनट के ठहराव के बाद यह अगले स्टेशन चक्रधरपुर के लिए रवाना हो गई, लेकिन यह ट्रेन अपने अगले स्टेशन तक पहुंचती उससे पहले 03:45 बजे बाराबम्बो रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।