Big News : यूपी- दिल्ली से होकर गुजरने वाली देहरादून- हरिद्वार की 17 ट्रेनें रहेगी आठ दिन प्रभावित, देखें पूरी लिस्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

यूपी- दिल्ली से होकर गुजरने वाली देहरादून- हरिद्वार की 17 ट्रेनें रहेगी आठ दिन प्रभावित, देखें पूरी लिस्ट

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
UTTARAKHAND TRAIN

 

उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश से उत्तरप्रदेश, बिहार, नई दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में जाने वाली ट्रैन का रूट बदलेगा या फिर यह ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। यह 17 ट्रेनें 23 फरवरी से दो मार्च तक प्रभावित रहेंगी। देवबंद स्टेशन पर कार्य के चलते रेलवे ने कुछ ट्रेनों के रूट बदले है तो कुछ ट्रेन का समय बदल दिया है साथ ही कीच ट्रैन को रास्ते में ही कुछ समय के लिए रोक दिया जाएगा।

वरिष्ठ मंडल वाणिजय प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया किदिल्ली मंडल देवबंद स्टेशन पर पूर्व नॉन इंटर लॉकिंग और नॉन इंटर लॉकिंग का काम होना है। इसके चलते मुरादाबाद मंडल की 19 ट्रेनें और17 ट्रेनें देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश की प्रभावित रहेगी।

इस तरह से रहेगी ट्रैन प्रभावित

  • ट्रेन संख्या 22917 बांदा से हरिद्वार 22 फरवरी से एक मार्च तक निजामुद्दीन तिलक ब्रिज दिल्ली-शहादरा-नोली-शामली- टिपरी होकर आएगी।
  • ट्रेन संख्या 14309 उज्जैन से देहरादून 22 को 70 मिनट, 23 को सौ मिनट और एक मार्च को 30 मिनट मोदीनगर-मुजफ्फरनगर मार्ग में देरी से संचालित होगी।
  • ट्रेन 14304 हरिद्वार से दिल्ली 23 से 26 फरवरी, एक और दो मार्च को टपरी-शामली होकर दिल्ली जाएगी। साथ ही 27 और 28 फरवरी को यह ट्रैन रद रहेगी।
  • ट्रेन 19565 ओखा से दून 24 फरवरी को नई दिल्ली से तिलक ब्रिज-दिल्ली-शहादरा-नोली होकर आएगी।
  • ट्रेन 14317 इंदौर से देहरादून 26 फरवरी को हजरत निजामुद्दीन तिलक ब्रिज-दिल्ली शहादरा- नोली-शामली- टपरी होकर आएगी।
  • ट्रेन 18477 पुरी योगनगरी ऋषिकेश 25 और 26 फरवरी परिवर्तित मार्ग से आएगी।
  • ट्रेन संख्या 22660 योगनगरी ऋषिकेश-कोच्चुवेली 27 फरवरी को अंबाला कैंट पानीपत-नई दिल्ली- हजरत निजामुद्दीन होकर जाएगी।
  • ट्रेन संख्या 1255 नई दिल्ली-देहरादून 27 और 28 फरवरी मोदीनगर-मुजफ्फरनगर मार्ग में देरी से संचालित होगी।
  • ट्रेन संख्या19020 हरिद्वार-बांदा 27 और 28 फरवरी को हरिद्वार से परिवर्तित समय शाम पांच बजकर दस मिनट पर संचालित होगी। यही ट्रेन एक मार्च को टपरी स्टेशन से 60 मिनट देरी से चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 12911 वलसाड हरिद्वार 28 फरवरी को हजरत निजामुद्दीन तिलक ब्रिज-दिल्ली शहादरा-नोली-शामली-टपरी होकर आएगी।
  • ट्रेन संख्या19032 योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद 27 और 28 फरवरी को ऋषिकेश से परिवर्तित समय शाम चार बजकर 25 मिनट पर चलेगी।
Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।