Dehradun : देहरादून : डोईवाला में दिखा 17.5 फ़ीट लम्बा अजगर, फिर रवि जोशी आए औऱ ले गए - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून : डोईवाला में दिखा 17.5 फ़ीट लम्बा अजगर, फिर रवि जोशी आए औऱ ले गए

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Badrinath

Badrinath

देहरादून : देहरादून के कई इलाकों में जहरीले से जहरीले सांप पकड़ने के लिए मशहूर हैं वन विभाग में सिटी रेस्क्यू टीम के कर्मचारी रवि जोशी। आपने अक्सर रवि जोशी को सांपों को दबोचते कई इलाकों में देखा होगा। रवि जोशी राजभवन समेत कई लोगों के घरों और इलाकों में जहरीले सांपों को पकड़ चुके हैं। कहीं भी कोई भी जहरीला सांप दिख जाए या कोई दुर्लभ प्रजाति का जानवर या पक्षी तो रवि जोशी को ही याद किया है। रवि जोशी अब तक अजगर सहित कई जहरीले सांपों को पकड़ चुके हैं। वहीं एक बार फिर से रवि जोशी ने विशालकाय अजगर पकड़ा है। जी हां आपको बता दें कि देहरादून के ड़ोईवाला में आज मंगलवार को स्थानीय लोगों ने विशाल काय अजगर देखा जिसकी लंबाई 17.5 फ़ीट थी। अजगर देख लोगों की सांसें अटक गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। फ़ॉरेस्ट की सिटी रेस्क्यू टीम ने अजगर को रेस्क्यू किया और अजगर को रामगढ़ रेंज के जंगल में छोड़ा। इस दौरान रवि जोशी के साथ टीम में कई कर्मचारी मौजूद रहे।

Share This Article