Uttarakhand : उत्तराखण्ड के 1500 युवाओं को प्लेसमेंट के लिए जल्द भेजा जाएगा विदेश, CS ने दिए निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखण्ड के 1500 युवाओं को प्लेसमेंट के लिए जल्द भेजा जाएगा विदेश, CS ने दिए निर्देश

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
उत्तराखण्ड के 1500 युवाओं को प्लेसमेंट के लिए जल्द भेजा जाएगा विदेश, CS ने दिए निर्देश

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज सचिवालय में सेतु (SETU) और कौशल विकास विभाग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी विभागों को कौशल विकास को फोकस में रखते हुए उत्तराखण्ड के 1500 युवाओं की विदेशों में प्लेसमेंट के लक्ष्य को दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से पूरा करने के निर्देश दिए.

स्पोकन इंग्लिश के र्कोर्स संचालित करने के दिए निर्देश

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने Open Advertisement जारी करने और सम्बन्धित शैक्षणिक संस्थानों में एक दिन की वर्कशॉप आयोजित करने के निर्देश दिए. अभी तक सूचीबद्ध एजेंसियों तथा एनएसडीसी (नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ) द्वारा 56 छात्रों को प्रशिक्षण के लिए दाखिला दिया गया है. मुख्य सचिव ने आईटीआई में स्पोकन इंग्लिश के र्कोर्स संचालित करने के निर्देश दिए.

प्लेसमेंट के लिए छात्र-छात्राओं को किया जाए जागरूक

सीएस राधा रतूड़ी ने 1500 युवाओं की विदेशों में प्लेसमेंट देने के लिए छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए कौशल विकास विभाग द्वारा संचालित कोर्सेज में प्रतिभाग के लिए प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिए हैं. बैठक में जानकारी दी गई कि ओवरसीज प्लेसमेन्ट प्रोग्राम के लिए कौशल विकास विभाग द्वारा Navis, Learnet, Genrise, Envertis चार एजेंसियों को सूचीबद्ध किया गया है.

वर्कशॉप आयोजित करने के दिए निर्देश

बता दें राज्य के विभिन्न नर्सिंग व हॉस्पिटलिटी संस्थानों में कौशल विकास विभाग एवं सूचीबद्ध एजेंसियों द्वारा ओवरसीज प्लेसमेन्ट प्रोग्राम व छात्रों के Mobilization के लिए वर्कशॉप आयोजित की जा रही है. अभी तक राज्यभर में 300 से अधिक छात्रों की Mobilization के लिए काउंसलिंग हो चुकी है. छह से ज्यादा सेमिनार छात्रों के Mobilization के लिए संचालित किए गए हैं. जल्द ही जापान, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम व आयरलैण्ड में प्लेसमेंट के लिए 4 बैच प्रशिक्षित किए जा रहे हैं.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।