Dehradun : उत्तराखंड में प्रवेश कर पाएंगे 1500 लोग, देहरादून आएं तो लाएं कोरोना नेगेटिव का प्रमाण पत्र - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में प्रवेश कर पाएंगे 1500 लोग, देहरादून आएं तो लाएं कोरोना नेगेटिव का प्रमाण पत्र

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Badrinath

Badrinathदेहरादून : उत्तराखंड में बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड के चार जिलों में लॉकडाउन लागू किया गया है। वहीं अन्य प्रदेश से आने वालों लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है यानी की सीमाएं सील कर दी गई है।

उत्तराखंड में एक दिन में सिर्फ 1500 लोग ही प्रवेश

वहीं आपको बता दें कि उत्तराखंड में एक दिन में सिर्फ 1500 लोग ही प्रवेश दिया जाएगा। वहीं इसके लिए भी देहरादून स्मार्ट सिटी लि. की वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। वहीं डीएम आशीष श्रीवास्तव ने आशारोड़ी चेकपोस्ट पर निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए हैं कि 1500 संख्या के बाद भी अगर दूसरे राज्यों से आने वाले लोग देहरादून में प्रवेश करना चाहते हैं तो उन्हें अपने कोरोना नेगेटिव का प्रमाण पत्र लाना होगा।

रैंडम सैंपलिंग जारी रहनी चाहिए-डीएम

चेकपोस्ट में व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देश का शत प्रतिशत पालन कराया जाए। रैंडम सैंपलिंग जारी रहनी चाहिए और संदिग्ध व्यक्तियों को तत्काल संस्थागत क्वारंटाइन के लिए भेजा जाए। आपात स्थिति में प्रशासन जारी करेगा 50 पास जिलाधिकारी डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि 1500 की सीमा के बाद एक दिन में 50 पास जारी करने का अधिकारी प्रशासन को दिया गया है। हालांकि, यह आपात स्थिति में ही जारी किए जाएंगे।

डीएम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पास जारी करने की जिम्मेदारी अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा को दी गई है। आकस्मिक स्थिति पड़ने पर संबंधित लोग जिला प्रशासन की ईमेल admepassdehradun@gmail.com पर आवेदन कर सकते हैं। कोविड ड्यूटी वाले कार्मिकों का कराएं टेस्ट शनिवार को एडीएम अरविंद कुमार पांडेय ने उपजिलाधिकारी लक्ष्मीराज चौहान के साथ जौलीग्रांट एयरपोर्ट का निरीक्षण किय।

Share This Article