Big News : बड़ी खबर : गणतंत्र दिवस की परेड के लिए दिल्ली आए सेना के 150 जवान कोरोना संक्रमित - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : गणतंत्र दिवस की परेड के लिए दिल्ली आए सेना के 150 जवान कोरोना संक्रमित

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
150 army jawan corona positive

150 army jawan corona positive

गणतंत्र दिवस और आर्मी डे परेड में भाग लेने के लिए दिल्‍ली आए सेना के लगभग 150 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए है जिससे ह़ड़कंप मच गया है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 26 जनवरी को हर साल परेड होती है। इससे पहले जवान रिहर्सल करते हैं जिसके लिए ये सभी जवान दिल्ली आए थे। कोरोना जांच की अनिवार्यता को देखते हुए सभी का सैंपल जांच के लिए लिया गया जिसमे करीबन 150 कोरोना पॉजिटिव पाए।

समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक, गणतंत्र दिवस और सेना दिवस परेड में भाग लेने वाले सभी जवानों के लिए एक प्रोटोकॉल जारी किया गया है जिसके कोरोना जांच कराई जानी जरूरी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गणतंत्र दिवस और सेना दिवस परेड में भाग लेने के लिए 2,000 सेना के जवान बीते नवंबर में दिल्‍ली पहुंचे थे। सुरक्षा मानकों को ध्‍यान में रखते हुए इन सभी की कोरोना जांच कराई गई थी। जिन जवानों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है उन्‍हें सेफ बबल में रखा जा रहा है। यह सेफ बबल जवानों को समायोजित करने के लिए बनाई गई है जो गणतंत्र दिवस के मौके पर मार्चिंग टुकड़ियों का हिस्सा होंगे। सेफ बबल में बड़ी संख्‍या में कैंप हैं जिनमें जवानों को रखा गया है।

Share This Article