उत्तराखंड में आज मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में भी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही नदी नालों के जलस्तर बढ़ने की संभावना को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
उत्तराखंड में आज बिगड़ा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 15 जून को उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के पहाड़ी जिलो के अधिकांश स्थानों और राज्य के शेष जिलों के अनेक स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चम्पावत जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के सभी जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर रहने की संभावना है. जबकि इन जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, दो मासूम समेत 7 लोगों की मौत, सीएम ने जताया दुख
नदी नाले के किनारे रहने वाले लोगों को किया जा रहा सचेत
देहरादून के साथ ही पहाड़ी जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदियों और नालों में जलस्तर बढ़ने की संभावना को देखते हुए दून पुलिस नगर क्षेत्र के रिस्पना और बिंदाल में नदी किनारे रहने वाले लोगों को लाउड हेलर के माध्यम से सतर्क किया जा रहा है. प्रशासन की और से लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि वे बारिश के दौरान नदियों और नालों के किनारे न जाएं.