Chamoli Hadsa: Sub-Inspector समेत 15 की मौत, सात अस्पताल में भर्ती

Chamoli Hadsa: Sub-Inspector समेत 15 की मौत, सात अस्पताल में भर्ती

Yogita Bisht
2 Min Read
चमोली हादसा

Chamoli Hadsa: चमोली में दर्दनाक हादसे में 15 लोगों की जान चली गई। जिसमें एक sub-inspector और दो होमगार्ड जवानों की भी मौत हो गई। जबकि सात लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं।

चमोली हादसे में सब इंस्पेक्टर समेत 15 की मौत

Chamoli Hadse से कोहराम मच गया है। चमोली में करंट ने 15 लोगों की जान ले ली। जिसके बाद से इलाके में मातम पसर गया है। एडीजी लॉ एंड आर्डर वी मरूगेशन ने बताया कि मंगलवार रात पीपलकोटी में एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हुई थी।

दो को हायर सेंटर के लिए किया गया एयरलिफ्ट

एडीजी लॉ एंड आर्डर ने बताया कि सुबह पंचनामा भरने के वक्त फिर से करंट लगने से हादसा हुआ। इस हादसे में पीपलकोटी में तैनात चौकी इंचार्ज प्रदीप रावत और दो होमगार्ड की भी मौत हो गई है।

इसके साथ ही अब तक इस हादसे में 15 लोगों की मौत और सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिसमें से दो घायलों को हेलीकॉप्टर से हायर सेंटर के लिए एअरलिफ्ट किया जाएगा।

सीएम धामी ने हादसे के जांच के दिए आदेश

चमोली हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संवेदना व्यक्त की है। चमोली में करंट की चपेट आने से हुए बड़े हादसे की सीएम धामी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। सीएम धामी डीएम चमोली से घटना की जानकारी ली है। सीएम धामी खुद भी चमोली जा सकते हैं।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।