Trending : दूल्हे के लिए किराए पर ली 14.50 लाख की नोटों की माला, बदमाश लूट कर ले गए - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दूल्हे के लिए किराए पर ली 14.50 लाख की नोटों की माला, बदमाश लूट कर ले गए

Uma Kothari
2 Min Read
14.5 Lakh Garland Looted Rajasthan

14.5 Lakh Garland Looted Rajasthan: राजस्थान के अलवर ज़िले से एक अनोखी लूट का मामला सामने आ रहा है। यहां चोरों ने दूल्हे की 14.50 लाख रुपए के नोटों की माला ही (14.5 Lakh Garland Looted Rajasthan)लूट डाली। बता दें कि इस लाखों की माला को किराए पर दूल्हे को पहनाने के लिए लिया गया था।

शादी के बाद जब माला का मालिक उसे लेकर लौट रहा था। तभी बदमाशों ने हमला बोल दिया। गन पवाइ्ट पर लाखों की माला बदमाश लूट कर चले गए। इस दौरान माला के मालिक को काफी चोटें भी आईं। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

दूल्हे के लिए किराए पर ली 14.50 लाख की नोटों की माला

दरअसल ये घटना चोपानकी थाना क्षेत्र की है। रविवार यानी 1 जून को घटी. इलाक़े के चूहड़पुर गांव में आमिर की शादी हो रही थी। कहा जा रहा है कि लाखों की माला को समसुद्दीन नाम के व्यक्ति ने हरियाणा से किराए पर मंगाई थी। ताकि शादी में शान दिखाई जा सके। ऐसे में ये लाखों की माला दूल्हे को पहनाई भी गई। जो काफी चर्चा का विषय भी बनी। सोशल मीडिया पर भी इसकी वीडियोज और फोटो वायरल हुए।

बदमाश लूट कर ले गए

शादी पूरी होने के बाद शाद नाम का एक युवक इस माला को लेकर बाइक पर वापस जा रहा था। तभी कुछ बदमाशों ने क्रेटा गाड़ी से रास्ते में ही शाद की बाइक को टक्कर मारी। गन प्वाइंट पर उससे नोटों की माला लूटी गई। साथ ही विरोध करने पर शाद के साथ बदमाशों ने मारपीट भी की। जिसके बाद ये मामला पुलिस पर जा पहुंचा।

ख़बरों के मुताबिक़ पुलिस ने शाद के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ़्तार किया जाएगा।

Share This Article