Uttarakhand Job Alert: जल्द होने वाली हैं 13 हजार नई भर्तियां

Uttarakhand job alert: उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, जल्द होने वाली हैं 13 हजार नई भर्तियां

Yogita Bisht
3 Min Read
job vacancy

Uttarakhand govt job alert: प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही उत्तराखंड में 13 हजार नई भर्तियां होने वाली हैं। विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष ने सरकार पर प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर सवाल किया तो संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जवाब दिया कि जल्द ही सरकार 13000 नई भर्तियां करने जा रही है।

उत्तराखंड में जल्द होने जा रही है 13 हजार नई भर्तियां

विधानसभा के monsoon season की कार्रवाई जन्माष्टमी के अवकाश के चलते आठ सितंबर 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

सात सितंबर को सत्र के दौरान विपक्ष ने सरकार को बेरोजगारी के चलते घेरा। जिस पर संसदीय कार्य मंत्री ने जवाब दिया कि सरकार जल्द ही 13000 नई भर्तियां करने जा रही है।

22 हजार सरकारी नौकरी की घोषणा का क्या ?

Monsoon season में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में युवाओं को 22 हजार सरकारी नौकरी की घोषणा की थी लेकिन उसका कुछ पता नहीं है।

जबकि बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने सरकार पर आरोप लगाया कि हर साल युवा दो करोड़ रोजगार की आस में है। लेकिन सत्ता पक्ष मनरेगा मनरेगा और पकौड़े बनाने के काम को रोजगार बताता है। 

पेपर लीक प्रकरण की हो CBI जांच

विपक्ष ने सदन में कहा कि बेरोजगारों पर दर्ज मुकदमे सरकार के आश्वासन के बाद भी वापस नहीं लिए गए हैं। मुकदमे वापस लेने के बजाय उल्टा उन्हें नोटिस भेजे जा रहे हैं। इसके साथ ही विपक्ष ने एक बार फिर से पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।

इन विभागों में होगी भर्ती

विपक्षों के सवालों के जवाब देते हुए संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि अभी तक उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के 2718, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के 2522 और उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के 1646 को मिलाकर 6886 युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है।

जबकि जल्द ही 13,136 नए पदों पर भर्ती होने जा रही है। जिसमें 7,963 पदों को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से, 2,917 पदों पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से और चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से 2256 पदों पर भर्ती होगी।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।