Dehradun : उत्तराखंड की 13 वीरांगनाओं को मिला तीलू रौतेली अवार्ड, 32 को आंगनबाड़ी सम्मान से नवाजा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड की 13 वीरांगनाओं को मिला तीलू रौतेली अवार्ड, 32 को आंगनबाड़ी सम्मान से नवाजा

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
उत्तराखंड की 13 वीरांगनाओं को मिला तीलू रौतेली अवार्ड, 32 को आंगनबाड़ी सम्मान से नवाजा

वीरांगना तीलू रौतेली की जयंती पर आज राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 13 वीरांगनाओं को महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने तीलू रौतेली अवार्ड से सम्मानित किया. इसके साथ ही 32 महिलाओं को राज्य स्तरीय आंगनबाड़ी पुरुस्कार से सम्मानित किया गया.

उत्तराखंड की 13 वीरांगनाओं को मिला तीलू रौतेली अवार्ड

बता दें रूद्रप्रयाग जिले की विनीता का बहादुरी के लिए तीलू रौतेली पुरष्कार से सम्मानित किया गया. विनीता की सास पर गुलदार ने हमला किया था. अपनी जान की परवाह किये बिना विनीता ने गुलदार से भीड़ कर अपनी सास की जान बचाई थी. इसके साथ ही गढ़वाली लोकगया के क्षेत्र में देहरादून की डॉ माधुरी बर्थवाल को तीलू रौतेली अवार्ड दिया गया है.

इन महिलाओं को मिला तीलू रौतेली अवार्ड

  • खेल क्षेत्र में अल्मोड़ा की प्रीती गोश्वामी को मिला अवार्ड
  • खेल क्षेत्र में बागेश्वर की नेहा देवली को मिला अवार्ड
  • हथकरघा क्षेत्र में चमोली की नर्मदा देवी रावत को मिला अवार्ड
  • हिंदी साहित्य क्षेत्र में चम्पावत की सोनिया आर्या को मिला अवार्ड
  • डॉ माधुरी बर्थवाल को गंधवाली लोकगायन कब क्षेत्र में मिला अवार्ड
  • हरिद्वार की संगीता राणा को खेल क्षेत्र में मिला अवार्ड
  • नैनीताल की सुधा पाल को विज्ञान के क्षेत्र में मिला अवार्ड
  • पौड़ी गढ़वाली की अंकिता ध्यानी को खेल के क्षेत्र में मिला अवार्ड
  • पिथौरागढ़ की शकुंतला दताल को सामाजिक क्षेत्र के मिला सम्मान
  • रुद्रप्रयाग की विनीता देवी को बहादुरी के क्षेत्र में मिला अवार्ड
  • टिहरी की रीना उनियाल को सामाजिक क्षेत्र में मिला सम्मान
  • उधम सिंह नगर की मनदीप कौर को खेल क्षेत्र में मिला सम्मान
  • उत्तरकाशी की गीता गैरोला को सामाजिक क्षेत्र में मिला अवार्ड

32 महिलाओं को को दिया आंगनबाड़ी सम्मान, देखें लिस्ट

13 brave women of Uttarakhand received Teelu Rauteli Award

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।