Sports : रणजी ट्रॉफी में 12वीं फेल के डायरेक्टर के बेटे ने जड़ी डबल सेंचुरी, अपने डेब्यू मैच में मचाई तबाही - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रणजी ट्रॉफी में 12वीं फेल के डायरेक्टर के बेटे ने जड़ी डबल सेंचुरी, अपने डेब्यू मैच में मचाई तबाही

Uma Kothari
2 Min Read
12th fail director son double century in ranji trophy

आज कल विक्रांत मैसी अभिनीत फिल्म 12वीं फेल के चर्चे देशभर में हो रहे हैं। ये फिल्म अल्मोड़ा की श्रद्धा जोशी और उनके पती IPS मनोज शर्मा के जीवन पर बनी हुई है।

इस फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा द्वारा डायरेक्ट किया गया है। ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर से जुडी एक खबर सामने अ रही है। दरअसल विधु विनोद चोपड़ा के बेटे ने अग्नि चोपड़ा ने अपने रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में दोहरा शतक लगाकर सुर्खियां बटोर ली है।

सिक्किम के खिलाफ अग्नि चोपड़ा ने जड़ा दोहरा शतक

जहां एक तरफ 12वीं फेल के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा अपनी फिल्म से युवाओं को प्रेरित कर रहे है। तो वहीं उनका बेटा भी क्रिकेट की दुनिया में सुर्खियां बटोर रहा है।

बता दें की अग्नि चोपड़ा ने रणजी ट्रॉफी में मिजोरम की तरफ से खेलकर दोहरा शतक जड़ दिया। सिक्किम के खिलाफ अग्नि चोपड़ा ने 258 रनों की शानदार पारी खेली। अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोर ली।

अग्नि ने खेली 258 रनों की पारी

सिक्किम ने नौ विकेट के नुक्सान पर 442 रन बनाकर पहली पारी का ऐलान कर दिया। जिसके जवाब में मिजोरम ने पहली पारी में 214 रन बनाए। इसमें अग्नि ने 179 गेंदों में 166 रन बनाए। फॉलोआन खेलते हुए मिजोरम ने दूसरी पारी में 397 रन बना डालें । जिसमें 74 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली।

अग्नि ने अपने पहले ही मुकाबले में 258 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अंत में ये मुकाबला सिक्किम ने जीत लिया। हालांकि हार के बाद भी अग्नि की पारी की चर्चाए हो रही है। 12वीं फेल के निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने अपने बेटे की पारी के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।

Share This Article