National : तिब्बत में भूकंप से 126 लोगों की मौत, दलाई लामा ने दुख जताया, जानें क्या कहा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

तिब्बत में भूकंप से 126 लोगों की मौत, दलाई लामा ने दुख जताया, जानें क्या कहा

Renu Upreti
2 Min Read
126 people died in earthquake in Tibet, Dalai Lama expressed grief

तिब्बत, नेपाल, बांग्लादेश और भारत में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र तिब्बत और नेपाल में रहा। इस भूकंप से तिब्बत में सबसे ज्यादा तबाही देखी गई है। 6.9 तीव्रता वाले इस भूकंप में 126 लोगों की मौत हो गई है। 188 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस प्राकृतिक आपदा पर तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने भी दुख व्यक्त किया है।

मुझे बहुत दुख हुआ- दलाई लामा

दलाई लामा ने कहा, आज सुबह तिब्बत और आस-पास के क्षेत्रों में आए विनाशकारी भूकंप के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ। उन्होनें शोक संदेश में कहा, भूकंप से कई लोगों की दुखद मौत हुई है। कई लोग घायल हुए हैं। घरों एवं संपत्तियों को व्यापक क्षति पहुंची है। उन्होनें कहा कि मैं उन लोगं के लिए प्रार्थना करता हूं जिन्होनें अपनी जान गंवाई है और जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। दलाई लामा कई दशकों से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में निर्वासन में रह रहे हैं। बता दें कि तिब्बत में भूकंप के तेज झटके से तबाही मची हुई है। 6.8 तीव्रता वाले इस भूकंप में 126 लोगों की मौत हुई है। 188 लोग घायल बताए जा रहे हैं।  

TAGGED:
Share This Article