Highlight : प्रदेश में 1,222 अतिथि शिक्षकों की जल्द होगी तैनाती, शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

प्रदेश में 1,222 अतिथि शिक्षकों की जल्द होगी तैनाती, शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Yogita Bisht
1 Min Read
DHAN SINGH RAWAT

अतिथि शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही प्रदेश के 1,222 अतिथि शिक्षकों को तैनाती मिलेगी। वेटिंग लिस्ट के जरिए इनकी तैनाती की जाएगी। इसके लिए शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को इसके निर्देश दिए हैं।

प्रदेश में 1,222 अतिथि शिक्षकों की जल्द होगी तैनाती

प्रदेश में जल्द ही 1,222 अतिथि शिक्षकों की तैनाती होने जा रही है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्रदेश में अतिथि शिक्षकों के पूर्व से 5,034 पद मंजूर हैं। जिसमें से 4,283 सहायक अध्यापक एलटी और प्रवक्ता पदों पर अतिथि शिक्षक तैनात थे। लेकिन वर्तमान में इसमें से कई अतिथि शिक्षक अपना पद छोड़ चुके हैं।

शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

अधिकारियों ने बताया कि विभाग की ओर से 751 पदों पर इनकी तैनाती की जानी थी। लेकिन इसमें से 172 अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए पहुंचे। हालांकि अभी देहरादून, अल्मोड़ा और उत्तरकाशी में काउंसलिंग नहीं हुई है। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए विभागीय मंत्री ने सहायक अध्यापक और प्रवक्ता के 1222 पदों पर अतिथि शिक्षकों की तैनाती के निर्देश दिए हैं।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।