Chamoli : परिजनों की डांट से नाराज होकर घर से भागी 12 साल की किशोरी, अंजान घर में जाकर… - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

परिजनों की डांट से नाराज होकर घर से भागी 12 साल की किशोरी, अंजान घर में जाकर…

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
साल 2019 से लेकर 2021 के बीच देश में लापता हुई 13.13 लाख से अधिक महिलाएं

चमोली में 12 साल कि किशोरी परिजनों की डांट से नाराज़ होकर घर से निकल गई. बच्ची के अचानक लापता होने से परिवार घबरा गया, लेकिन गोपेश्वर पुलिस और सोशल मीडिया सेल की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी अनहोनी टल गई.

परिजनों की डांट से नाराज होकर घर से भागी 12 साल की किशोरी

जानकारी के मुताबिक, बच्ची भटकते हुए सुभाषनगर इलाके में एक अनजान घर में जा पहुंची. घर के लोगों ने जब उसे पहचानने से इनकार किया तो तुरंत सतर्कता दिखाते हुए चमोली पुलिस के सोशल मीडिया सेल को इसकी जानकारी दी. सोशल मीडिया टीम ने बिना देरी किए थाना गोपेश्वर को अलर्ट किया.

बच्ची को सकुशल परिजनों को सौंपा

सूचना मिलते ही महिला उपनिरीक्षक मीता गुंसाई पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और बच्ची को अपने साथ थाने ले आए. वहां से बच्ची के परिजनों को बुलाया. पुलिस ने बच्ची ओर उसके परिजनों की काउंसलिंग की. जिसके बाद बच्ची को सकुशल उनके हवाले कर दिया.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।