Big News : उत्तराखंड में मंगलवार को आए कोरोना के 12 मामले, 149 रह गए एक्टिव केस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में मंगलवार को आए कोरोना के 12 मामले, 149 रह गए एक्टिव केस

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
uttarakhand corona

uttarakhand corona

देहरादून: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं, जबकि आज किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। वहीं प्रदेश में आज 10 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। आज साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 149 रह गई है। सबसे अधिक सक्रिय मरीज देहरादून में 89 हैं।

आज अल्मोड़ा में 9, नैनीताल में 9, चमोली में 9, रुद्रप्रयाग में 9, पिथौरागढ़ में 7, ऊधमसिंह नगर में 5, बागेश्वर में 1, चंपावत में 1 और टिहरी में भी एक सक्रिय मरीज है, जिनका उपचार चल रहा है। एकमात्र उत्तरकाशी जिला है, जहां कोई भी कोरोना मरीज नहीं है। प्रदेश में अब तक 3 लाख 43 हजार 596 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 3 लाख 29 हजार 946 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक प्रदेश में कुल 7,395 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं आज 32 हजार 583 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

आज जिलेवार आंकड़े:

अल्मोड़ा 02
बागेश्वर 00
चमोली 00
चम्पावत 01
देहरादून 05
हरिद्वार 01
नैनीताल 00
पौड़ी 01
पिथौरागढ़ 01
रुद्रप्रयाग 01
टिहरी 00
उधमसिंह नगर 00
उत्तरकाशी 00

वहीं प्रदेश में आज ब्लैक फंगस का कोई मामला सामने नहीं आया है और किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। अब तक ब्लैक फंगस के कुल 587 मामले सामने आ चुके हैं। 376 ठीक हो चुके हैं। जबकि 132 लोगों की मौत हो चुकी है

Share This Article