Dehradun : VIDEO : देहरादून में दर्दनाक हादसा, देर रात से मौके पर डटे रहे DIG, खुद कराया रेस्क्यू - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

VIDEO : देहरादून में दर्दनाक हादसा, देर रात से मौके पर डटे रहे DIG, खुद कराया रेस्क्यू

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read

देहरादून के नेशविला रोड स्थित चुक्‍खुवाला में दर्दनाक हादसा हुआ। यहां दो मकानों के पीछे का पुश्ता ढह गया जिसकी चपेट में दो मकान आ गए। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एक गर्भवती महिला समेत 3 महिलाओं की मौत हुई है। साथ ही एक बच्ची की भी मौत हुई है। शव बुरे हालत में बरामद हुए हैं। वहीं दो लोगों को कोरोनेशन में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर है।

देहरादून के कप्तान औऱ डीआईजी मौके पर डटे रहे

बता दें कि रात को सूचना मिलते ही मौके पर डीआईजी समेत एसपी सिटी श्वेता चौबे, पुलिस टीम और एसडीआरएफ टीम पहुंची। टीमों ने रेस्क्यू अभियान चलाया। देहरादून के कप्तान औऱ डीआईजी मौके पर डटे रहे। टस से मस नहीं हुए। डीआईजी ने वहां खुद रेस्क्यू करवाया और टीम की मदद की। कप्तान ने मौके पर मौजूद भीड़ को पीछे हटवाया और खुद जहां पुश्ते के नीचे लोग दबे थे वहां पहुंचकर टीम की हेल्प की। हर जिले को ऐसे कप्तान की जरुरत है।

रात को ही मौके पर पहुंच गए थे देहरादून एसएसपी

डीआईजी औऱ देहरादून एसएसपी रात को ही मौके पर पहुंच गए थे और वहीं मौके पर मौजूद रहे. डीआईजी को जहां आशंका थी वहां से मलबा हटवाया और तुरंत घायलों को अस्पताल भिजवाया। इस दौरान उनके साथ एसपी सिटी भी मौजदू रही। देहरादून पुलिस टीम की एकता और कर्मठता एक मिसाल है। इस दुख की घड़ी में एक कप्तान का आम लोगों के बीच पहुंचकर रेस्क्यू करवाना पुलिस की और डीआईजी की कार्यशैली को दर्शाता है। खबर उत्तराखंड की मृतकों और घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है और डीआईजी-एसपी सिटी समेत तमाम पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों और एसडीआरएफ टीम को सलाम करता है।

Share This Article