Highlight : उत्तराखंड : कार्यभार संभालने के दौरान नाराज हुए नवनियुक्त SSP दिलीप सिंह कुंवर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : कार्यभार संभालने के दौरान नाराज हुए नवनियुक्त SSP दिलीप सिंह कुंवर

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read

ऊधमसिंहनगर के नवनियुक्त एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर द्वारा आज जिला मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचकर 32वें पुलिस कप्तान के रूप में कार्यभार ग्रहण किया गया। जैसे ही एसएसपी कार्यालय पहुंचे तो उन्हें सलामी देने के लिये पुलिस कर्मी मौजूद थे। सलामी के बीच में ही एसएसपी ने पुलिस कर्मियों की वर्दी सहित कई कमियां मिलने पर गार्द में तैनात सिपाहियों सहित पुलिस लाइन के आरआई से भी नाराजगी जताई।

आपको बता दें कि दिलीप सिंह कुँवर 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह पौड़ी में एसएसपी जबकि कुमाऊं के दो जिलों में एसपी बागेश्वर और चम्पावत भी रह चुके हैं। कार्यभार संभालने के दौरान उन्होंने कहा कि जिले में अपराध में लगाम लगाने से लेकर नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने में उनका विशेष फोकस रहेगा। उन्होंने कहा कि 60 फीसदी अब जिले में पुलिसिंग मेनवली काम करेगी। इसके लिए बिट इंचार्ज को अपना नेटवर्क ओर मज़बूत करना होगा। उन्होंने बताया कि ऊधमसिंहनगर जिला अंतरराज्यीय बॉडर से लेकर अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से लगता हुआ है। ऐसे में जिले को ग्राउंड लेबल की पुलिसिंग की जरूरत है। इसके लिए सूचना तंत्र को बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। बीट पुलिसिंग को ओर अधिक बढ़ाया जाएगा। किसी भी सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुंच पुलिस मामले की जांच कर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब तक महीने में एक क्राइम बैठक होती थी लेकिन अब जिले में दो बार क्राइम की समीक्षा की जाएगी।

Share This Article