Highlight : जमातियों के होश ठिकाने लगाएगी सेना की ये खास टीम, इन अस्पतालों में होगी तैनाती - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जमातियों के होश ठिकाने लगाएगी सेना की ये खास टीम, इन अस्पतालों में होगी तैनाती

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
army

armyनई दिल्ली: जमाती कोरोना संदिग्धों की हरकतें कर होने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली नरेला में तबलीगी जमात के जलसे में शामिल लोगों के लिए बने आइसोलेशन कैंप में अब मदद के लिए इंडियन आर्मी की एक मेडिकल टीम भी पहुंच गई है। लेकिन, जिस तरह कुछ जगहों से ऐसी शिकायतें आई हैं कि तबलीगी जमात में शामिल कुछ लोग डॉक्टरों से मिसबिहेब कर रहे हैं, उसे देखते हुए इंडियन आर्मी ने अपनी मेडिकल टीम के साथ हथियारबंद प्रोटेक्शन टीम को भी भेजा है।

नरेला आइसोलेशन कैंप में पहुंची हथियारबंद टीम सूत्रों के मुताबिक इंडियन आर्मी के पास नरेला आइसोलेशन कैंप में मेडिकल हेल्थ के लिए रिक्वेस्ट आई थी। जिसके बाद इंडियन आर्मी ने अपने दो डॉक्टरों और दो सपोर्टिंग स्टाफ की एक टीम नरेला भेजी है। इस टीम के साथ आर्मी की एक छोटी प्रोटेक्शन टीम भी भेजी गई है।

Share This Article