Pauri Garhwal : पौ़ड़ी के बेटे के सीएम बनने पर पहाड़ से लेकर मेरठ तक जश्न, आतिशबाजी के साथ बांटी जा रही मिठाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पौ़ड़ी के बेटे के सीएम बनने पर पहाड़ से लेकर मेरठ तक जश्न, आतिशबाजी के साथ बांटी जा रही मिठाई

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

पौड़ी : पौड़ी गढ़वाल के लाल के सीएम बनने पर दुगड्डा समेत सतपुली, श्रीनगर समेत पूरे पौड़ी और मेरठ में जश्न का माहौल है। पौड़ी के लाल तीरथ सिंह रावत की साफ छवि और सरल स्वभाव की हर और तारीफ हो रही है और यही कारण है कि हाईकमान ने उनके नाम पर मुहर लगाई है। तीरथ सिंह रावत के उत्तराखंड का सीएम बनने पर पहाड़ से लेकर मैदान तक जगह-जगह आतिशबाजी की जा रही है और मिठाइयां बांटी जा रही है। तीरथ सिंह रावत के गांव सिरौं में भी गांव वालों ने जश्न मनाया औऱ होली खेली।

बता दें कि उनके बड़े भाई गांव में ही रहते हैंं जो की सेना से सेवानिवृत्त है और एक भाई देहरादून में प्राइवेट नौकरी करते हैं।  बता दें कि पौड़ी के बेटे के सीएम बनने पर दुगड्डा में कार्यकर्ताओं ने शपथग्रहण के बाद जमकर आतिशबाजी और मिठाई बांटकर खुशी मनाई। इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि सुदीप बौठियाल, नगर अध्यक्ष बृजमोहन उनियाल, न.पा.अध्यक्षा भावना चौहान सभासद अनिता गौड़,अनूप गुप्ता,अशोक गोयल ,राधेश्याम अग्रवाल मौजूद रहे। वहीं बता दें कि तीरथ सिंह रावत के ससुराल मेरठ के कैलाशपुरी में भी जश्न का माहौल है। उनकी सास मिठाईयां बांट रही है। बता दें कि सीएम तीरथ सिंह रावत का ससुराल मेरठ में है उनकी पत्नी का नाम रश्मि त्यागी रावत है।

Share This Article