Chamoli : बदरीनाथ धाम में रात को रुकने की नहीं होगी किसी को अनुमति, दर्शन के लिए बनाना होगा पास - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बदरीनाथ धाम में रात को रुकने की नहीं होगी किसी को अनुमति, दर्शन के लिए बनाना होगा पास

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
ankita lokhande

ankita lokhandeउत्तराखंड : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा आज यानी की 1 जुलाई से शुरु हो गई है। लेकिन नियम और शर्तों के साथ. फिलहाल सिर्फ राज्य के लोगों को ही यात्रा की अनुमति सरकार द्वारा दी गई है। लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना अनिवार्य होगा। और सबसे जरुरी बात बदरीनाथ धाम में बाबा के दर्शन के लिए आने वाले लोगों को रात को बदरीनाथ धाम में रुकने की अनुमति नहीं होगी। दर्शन करके सबको वापस लौटना होगा।

चारधाम यात्रा के लिए शासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है। फिलहाल बदरीनाथ धाम में किसी को भी रात में रुकने की अनुमति नही होगी और साथ ही बदरीनाथ के दर्शन के लिए सभी को पास बनाने होंगे। ये पास लामबगड़ चेकपोस्ट पर बनेंगे। वहीं शाम 4 बजे के बाद लामबगड़ से आगे जाने की किसी को भी अनुमति नही होगी। इसलिए यात्री नियम शर्त ध्यान में रखकर यात्रा पर निकलें।

Share This Article