Highlight : शादी के 4 दिन बाद नवविवाहित जोड़े ने मौत को लगाया गले, हुई थी लव मैरिज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

शादी के 4 दिन बाद नवविवाहित जोड़े ने मौत को लगाया गले, हुई थी लव मैरिज

Reporter Khabar Uttarakhand
4 Min Read
BRIDAL OR BRIDE GROOM

BRIDAL OR BRIDE GROOMअगर आप किसी को बेइंतहा प्यार करते हैं तो जाहिर सी बात है उससे शादी भी कर पूरी जिंदगी उसी के साथ बिताना चाहेंगे लेकिन क्या आपने सुना है कि प्यार मिलने के बाद उससे शादी होने के कुछ ही दिन बाद दोनों जोड़े ने आत्महत्या कर ली हो।

4 साल पहले हुई थी मुलाकात, दोस्ती प्यार में बदली

जी हां ऐसा ही हुआ है गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम इलाके में जहां एक नवविवाहित जोड़े ने शादी के 4 दिन के बाद सुसाइड कर लिया। जानकारी मिली है कि दोनों की मुलाकात 4 साल पहले हुई थी और दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों शादी के बंधन में भी बंध गए लेकिन ऐसा किया हुआ जो दोनों ने आत्महत्या कर ली। हालांकि पुलिस ने आत्महत्या की पुष्टि नहीं की है जांच जारी है।

युवती MNC कंपनी में HR के पद पर

मिली जानकारी के अनुसार मृतक विशाल गोविंदपुरम इलाके में कोचिंग सेंटर चलाता था उनकी पत्नी निशा MNC में HR मैनेजर थी। दोनों 4 साल से अफेयर में थे और दोनों ने शादी करने का फैसला कि। दोनों परिवारो की रजामंदी से 29 जून को दोनों की शादी धूमधाम से हुई थी। शादी के बाद विशाल के घर में दो तीन दिन तो जश्न का माहौल रहा, लेकिन 2 जुलाई की दोपहर घर से कोचिंग के लिए निकला विशाल जब देर रात तक वापस नहीं आया तो घर वालों को चिंता हुई। विशाल अचानक घर से गायब हो गया। जब उसका कुछ पता नहीं चला तो परिवार वालों ने पुलिस को जानकारी दी। छानबीन शुरु होने पर फोन घर पर ही मिला।

मायके में निशा ने की आत्महत्या-भाई

वहीं तलाशी के दौरान शाम को पुलिस को रेलवे ट्रैक पर एक शव मिला जब पुलिस ने इसकी छानबीन की तो शव विशाल का था। घटना से उनके घर की सारी खुशी मातम में बदल गई।विशाल दाह संस्कार के बाद निशा को उसके परिवार वाले मायके ले गए और उनसे विशाल के मौत का कारण पूछा तो निशा ने कोई जवाब नहीं दिया। वहीं निशा ने भी मायके मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

4 जुलाई को निशा ने की आत्महत्या

निशा के भाई ने जानकारी दी कि उसकी बहन विशाल को बहुत प्यार करती थी। विशाल के मौत के बाद निशा सदमे में चली गई थी और 4 जुलाई की रात निशा ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

इस मामले पर थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक इतनी बड़ी घटना की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। दोनों परिवारों से एक साथ और अलग-अलग भी पूछताछ हो चुकी है, लेकिन कोई भी व्यक्ति कुछ भी बताने में असमर्थ है। फिलहाल पुलिस दोनों के मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर इसकी जांच कर रही है। दोनों के कॉल डिटेल से लेकर चैट तक खंगाले जा रहे हैं।

Share This Article