Dehradun : हरदा CM त्रिवेंद्र रावत से बोले : अगर आप ऐसा करते तो हम आपको शाबाशी भी देंगे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरदा CM त्रिवेंद्र रावत से बोले : अगर आप ऐसा करते तो हम आपको शाबाशी भी देंगे

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Chief Minister Trivendra Singh Rawat or harish rawat

Chief Minister Trivendra Singh Rawat or harish rawat

देहरादून : इस बार पूर्व सीएम हरीश रावत ने बंशीधऱ भगत पर नहीं बल्कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर वार किया है। जी हां बता दें कि बीते दिन सरकार ने 100 दिन से मनरेगा के कार्य दिवस बड़ाकर के 150 दिन करने की घोषणा की। वहीं इस पर हरीश रावत ने ऐतराज जताया और सीएम त्रिवेंद्र रावत समेत केंद्र सरकार पर वार किया। हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर हमेशा की तरह वार किया और एक पोस्ट शेयर की।

हरीश रावत की पोस्ट

हरीश रावत ने लिखा कि अब भाजपा के मुख्यमंत्रियों को भी कांग्रेस की मनरेगा योजना तारणहार लग रही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने 100 दिन से मनरेगा के कार्य दिवस बड़ाकर के 150 दिन करने की घोषणा की है। यूँ केंद्र सरकार उनको अनुमति देगी, नहीं देगी इसमें संदेह है और फिर त्रिवेंद्र सिह रावत जी आपने अच्छा सोचा, मगर आपको शायद यह ध्यान में नहीं है कि उत्तराखंड के अंदर 100 दिन के सापेक्ष लोगों को केवल 37 दिन मनरेगा में काम मिल रहा है, पहले इस सापेक्षता के प्रतिशत बढ़ाइये, फिर 150 दिन कार्य दिवस बढ़ाने का ढोल पीटिये और ऐसा आप करते हैं तो हम आपको शाबाशी भी देंगे।

Share This Article