National : दिल्ली हिंसा में शहीद हुए हवलदार को नम आंखों से दी अंतिम विदाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दिल्ली हिंसा में शहीद हुए हवलदार को नम आंखों से दी अंतिम विदाई

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
amit shah

amit shahसीएए को लेकर शुरू हुए बवाल से उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात और बिगड़ गए हैं. बिगड़ते हालातों को देखते हुए राजधानी दिल्ली में एक महीने के लिए धारा 144 लगा दी गई है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सोमवार से जारी हिंसा में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. मौजपुर और ब्रह्मपुरी इलाके में मंगलवार भी पत्थरबाजी हुई. दिल्ली हिंसा में अबतक मरने वाले 9 लोगों में हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल भी शामिल हैं. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली हिंसा में अब तक 135 लोग घायल हैं.

वहीं मंगलवार को दिल्ली में सोमवार को भड़की हिंसा में शहीद हुए हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल को आज पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. दिल्ली पुलिस के जवान रतन लाल को श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी पहुंचे.

Share This Article