Big News : देहरादून : चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म, फिर दोस्तों के पास ले गया, फोटो कर दी वायरल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून : चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म, फिर दोस्तों के पास ले गया, फोटो कर दी वायरल

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
RAPE

rape

देहरादून समेत प्रदेश भर में दुष्कर्म के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन छेड़खानी, दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैँ. अधिकतर घटिया मानसिकता की शिकार बच्चियां हो रही है। हरिद्वार में बच्ची के साथ हुए रेप औऱ हत्या के मामले ने देश को दहला दिया था. वहीं दुष्कर्म का एक और मामला देहरादून के नेहरु कॉलोनी से सामने आया है। जी हां बता दें कि दून यूनिवर्सिटी रोड स्थित अजबपुर कलां में एक कंपनी में काम करने वाली युवती ने कंपनी संचालक पर दुष्कर्म करने और ब्लैकमेल करने का आऱोप लगाया है। युवती का आरोप है कि कंपनी संचालक ने दुष्कर्म कर उसे ब्लैकमेल किया औऱ उसकी अश्लील फोटो इंटरनेट पर अपलो़ड कर दी।

युवती कंपनी में करती है सेल्स गर्ल का काम 

युवती ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह डेढ़ साल से आरोपित की कंपनी में सेल्स गर्ल का काम कर रही थी। संस्थान के मालिक आरिफ जमाल की पत्नी भी वहां बैठती थी। युवती ने आऱोप लगाया कि बीते दिनों आरिफ जमाल उसके साथ अश्लील बातें करने लगा। मना करने पर कुछ दिन ठीक रहा लेकिन लेकिन 11 दिसंबर को संस्थान परिसर में ही आरिफ जमाल ने शाम को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पीने को दी। युवती को चक्कर आने लगे। बताया कि इसके बाद आरिफ खुद युवती को गाड़ी में बिठा कर घर छोड़ने ले गया। युवती ने आरोप लगाया कि रास्ते में आरिफ ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो-फोटो बनाई।

गाड़ी में बिठा कर सहस्रधारा ले गया आरिफ-युवती

युवती ने पुलिस को बताया कि शरीर में दर्द होने के कारण वो 3-4 दिन काम पर नहीं गई। 16 दिसंबर को लगभग दिन में 11 बजे आरिफ ने युवती को फोन किया और काम पर आने के लिए मोथरोवाला चौक पर बुलाया। आरिफ जमाल युवती को गाड़ी में बिठा कर सहस्रधारा ले गया, जहां एक रिसॉर्ट में आकर उसने गाड़ी रोकी औऱ एक कमरे में ले गया और जहां उसके साथ अभद्र व अश्लील हरकतें करने लगा।

युवती ने आरोप लगाया कि जब उसने इसका विरोध किया तो आरिफ ने उसे अश्लील फोटो दिखाई। युवती का आरोप है कि आरिफ उसे 18 दिसंबर को रिस्पना पुल पर ले गया और वहां अपने दोस्त शकील और मोहन से मिलवाया औऱ उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने को कहा। युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपित ने युवती की फोटो इंटरनेट पर डाल दी। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

Share This Article