देहरादून : बीते दिनों देहरादून केे घंटाघर स्थित एक होटल में महिला का शव बरामद हुआ था। सामने आया था कि उसके साथ एक युवक होटल में रुका था जो की मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने युवक पर हत्या करने का शक जताया था और तलाश तेज कर दी। वहीं पुलिस ने हत्या करने वाले युवक को पौड़ी के श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया है। जी हां पूछताछ करने पर आरोपित ने बताया कि वह पैसे देकर महिला को होटल में लाया था। कहा जा रहा है कि रात को महिला ने स्मैक की डिमांड की दी और जिद्द पर अड़ी थी कि पहले युवक उसे स्मैक लाकर दे तभी वो आगे का काम करेगी।
युवक ने पुलिस को बताया कि उसने महिला को कहा कि वो उसे बाद में उसे स्मैक लाकर देगा लेकिन महिला अड़ी रही। जब महिला नहीं मानी तो युवक ने गुस्से में आकर उसकी मुंह दबाकर हत्या कर दी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद पहले वो दिल्ली गया उसके बाद वहां से मथुरा और उसके बाद सीधा पौड़ी चला गया। आरोपी ने बताया कि महिला की हत्या के बाद उसने महिला की लिपस्टिक ली और दीवार पर लिखने की कोशिश की कि महिला उसे परेशान कर रही थी, लेकिन लिपस्टिक खत्म होने के कारण वहां उसे पूरा नहीं कर पाया। इसलिए उसने उसे मिटाने की कोशिश की।
वहीं बता दें कि मामले की पुख्ता जानकारी एसएसपी देंगे। एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत 2 बजे पीसी कर मामले का खुलासा करेंगे।